Followers

शहीद

मां देख तेरा लाल आया है,
तेरा बेटा आज देश के काम आया है,

तु न कहती थी कि दूध न लजाना,
देख आज तिरंगा भी साथ लाया है,

मां देख तेरा लाल आया है,

दुश्मन को सामने देखकर तेरा ही खयाल आया है,
फिर वंदे मातरम कहकर ये जुनून आया है,

मां देख तेरा लाल आया है,

कोई कहता है क्या सुबूत लाया है,
दुश्मन का सर काटकर अपने साथ लाया है,

मां देख तेरा लाल आया है,

तिरंगे की शान में ये पैगाम लाया है,
तेरा बेटा आज देश के काम आया है,

मां देख तेरा लाल आया है,

एक जवान शहीद हो गया है,
संवेदना के बीज बो गया है,

मां देख तेरा लाल आया है

होकर शहीद वतन की खातिर तेरे अंगना आया है,
शहादत को बना आभूषण मुस्कुराता भाल लाया है

मां देख तेरा लाल आया है,

तेरा बेटा शहीद हुआ ये शोक न करना,
रंज इतना है बुढ़ापे मे तेरे काम ना आया,

मा देख तेरा लाल आया है

होकर शहीद मातृभूमि का कर चुकाया है,

स्वरचित:-मुकेश राठौड़

No comments:

Post a Comment

क्षणिक जीवन

क्षण बड़ा निर्दयी होता है मौत की आगोश में सोता है अपने ही दम पर जीता है अपने ही दम पर मरता है जो जी ले हर क्षण को क्षण उसका ही होता है...

Poems writter